शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक हरित ऊर्जा का दोहन करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. सोलन जिले के नालागढ़ में एक मेगावाट क्षमता की ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना निर्माणाधीन है. वहीं, ऊना जिले के पेखुबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण रिकॉर्ड छह माह में पूरा कर लिया गया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "ऊना जिले में दो और ऐसी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिन्हें जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में जल ऊर्जा पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. इस संबंध में नीति तैयार की जाएगी और ऊर्जा विभाग के माध्यम से विद्युत परियोजना डेवलपर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा".