हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में हुआ पूरा, 32 मेगावाट की विद्युत का होगा उत्पादन - UNA SOLAR POWER PROJECT

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ बैठक की. सीएम ने कहा कि ऊना में 12 मेगावाट सौर परियोजना का काम पूरा हुआ.

सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर सीएम सुक्खू ने की बैठक
सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर सीएम सुक्खू ने की बैठक (CM Sukhu Social Media Post)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 6:30 AM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक हरित ऊर्जा का दोहन करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. सोलन जिले के नालागढ़ में एक मेगावाट क्षमता की ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना निर्माणाधीन है. वहीं, ऊना जिले के पेखुबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण रिकॉर्ड छह माह में पूरा कर लिया गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "ऊना जिले में दो और ऐसी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिन्हें जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में जल ऊर्जा पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. इस संबंध में नीति तैयार की जाएगी और ऊर्जा विभाग के माध्यम से विद्युत परियोजना डेवलपर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा".

इन परियोजनाओं का निर्माण भी जल्द होगा शुरू

मुख्यमंत्री ने राज्य के हित में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य की जल विद्युत उत्पादन क्षमता का दोहन करने के लिए गैर उत्तरदायी जल विद्युत परियोजनाओं को पुनः विज्ञापित किया जाएगा. सीएम ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को देवी कोठी और हेल पावर परियोजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए.

उन्होंने न्यायालयों में लंबित जेएसडब्ल्यू, शानन तथा बीबीएमबी के लंबित बकाए जैसे उच्च स्तरीय मामलों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इन मामलों को दक्षता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने पंप भंडारण परियोजनाओं के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी तैयार, बर्फबारी के बाद शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details