हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का हुआ इको टेस्ट व चेस्ट एक्सरे, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन - CM Sukhu health bulletin - CM SUKHU HEALTH BULLETIN

CM Sukhu health bulletin: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है. आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. फिलहाल डॉक्टर सीएम के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 10:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार रात को तबीयत खराब होने पर एक बार फिर आईजीएमसी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे. सीएम को चेस्ट पेन की शिकायत थी.

आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का इको टेस्ट और एक्स -रे किया गया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया"मुख्यमंत्री को मंगलवार रात करीब 9 बजे आईजीएमसी में जांच के लिए लाया गया था. यहां उनकी इको टेस्ट और एक्सरे की रिपोर्ट सामान्य आई है. चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर सीएम के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को डॉक्टरों ने रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है. सीएम अपने सरकारी आवास ओक ओवर चले गए हैं. बता दें कि मंगलवार शाम को अचानक एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ गई थी.

सीएम को तीन दिन पहले थी पेट दर्द की शिकायत

बता दें कि अभी तीन दिन पहले भी मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. उन्हें तब पेट में दर्द की शिकायत थी. उस दौरान डॉक्टरों ने सीएम का अल्ट्रासाउंड कर और अन्य रूटीन के टेस्ट करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.

डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे थे. अब दोबारा मंगलवार शाम को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें:CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की एक बार फिर बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए लाया गया IGMC

ABOUT THE AUTHOR

...view details