शिमला: हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन 'सिर कलम' वाले बयान को लेकर सदन में खूब हंगामा बरपा. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया को घेरने की कोशिश की. वहीं, सदन के बाहर भी स्पीकर और जयराम ठाकुर के बीच तल्खी देखने को मिली. मामले में अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के समर्थन में उतरे और विपक्ष को आड़े हाथ लिया है.
गौरतलब है कि सदन में बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के ऑर्डर ऑफ प्वाइंट को लेकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विधायक लखनपाल ने स्पीकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में बयान दिया था कि 6 के सिर कलम कर दिए गए हैं और 3 के आरे के नीचे है. इस बयान पर विधायक ने स्पीकर को खेद जताने के लिए कहा, जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. वहीं, अब सीएम सुक्खू ने स्पीकर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. वहीं, सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम सुक्खू ने कहा, "राजनीतिक पृष्ठभूमि की अपनी भाषा होती है. अरबी में बोलते हैं कि 6 पूर्व विधायक जो कानून के नियमों के दायरे में आते हैं, उनका सर कलम कर दिया. इसमें क्या गलत बोला है. जो अपना ईमान बेच सकते हैं, अगर उनके खिलाफ कानून में नियमों के तहत कार्रवाई होती है तो इसमें क्या गलत है. इसको लेकर विपक्ष इसलिए नारे लगा रहे है कि उन्हें लग रहा है कि छह विधायकों को खरीदने के बाद भी उनकी सरकार नहीं बन पाई है. वहीं, हिमाचल में विधानसभा में फिर से कांग्रेस विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 40 हो गई हैं. इसलिए इस तरह की वारदात करने वाले नेता अब नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष ऐसे विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, जिनकी जजमेंट को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने सही जजमेंट दी है. ये देश के अन्य राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के लिए भी व्यवस्था देगी".