शिमला:आगामी कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री अधिकतर समय शिमला से बाहर रहने वाले हैं. सीएम सुक्खू कल यानी 12 जनवरी को वापस शिमला लौटेंगे. वे 10 जनवरी को शिमला से अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के लिए रवाना हुए थे. नादौन में उनका तीन दिन का प्रवास चल रहा है. ऐसे में शिमला वापस लौटने के एक दिन बाद ही 14 जनवरी को मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
वहां वे 15 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके एक या दो दिन बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे. ऐसे में वे दिल्ली से सीधे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के कांगड़ा प्रवास के दौरान कांगड़ा के लोगों को करोड़ों की सौगात मिल सकती है. इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला रखने के साथ उद्घाटन करेंगे. वहीं, 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वापस शिमला लौटेंगे. सीएम सुक्खू 26 जनवरी को शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.