हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

17 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को सुक्खू सरकार ने दी बड़ी राहत, नहीं वसूला जाएगा वाटर का एरियर बिल

सुक्खू सरकार ने 17 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का राहत दी है. सीएम सुक्खू ने कहा इन लोगों से वाटर बिल एरियर नहीं लिया जाएगा.

सुक्खू सरकार ने दी ग्रामीणों को बड़ी राहत
सुक्खू सरकार ने दी ग्रामीणों को बड़ी राहत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:52 PM IST

शिमला:हिमाचल में सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस उपलक्ष्य में सरकार बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस जश्न समारोह से पहले सुक्खू सरकार ने 17 लाख से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मुझे आज ही जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी किए गए हैं, जिसमें भाजपा के समय माफ किए गए पानी के बिलों का एरियर मांगा गया है. लोगों से पानी के बिलों का ये एरियर नहीं लिया जाएगा. इसको लेकर विधायकों ने मुझे ये जानकारी दी है".

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार लोगों से पानी के कनेक्शन के हर महीने 100 रुपए मेंटेनेंस चार्ज लेगी. सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी. इस दिशा में भी वर्तमान सरकार कार्य कर रही है.

17.09 लाख घरों में कनेक्शन

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में करीब 17.09 लाख घरों में पानी के कनेक्शन हैं. जिसमें सबसे अधिक पानी के कनेक्शन जिला कांगड़ा में हैं. यहां 4 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन हैं. हिमाचल में साल 2019 में जेजेएम स्कीम लॉन्च हुई थी, इससे पहले प्रदेश में करीब 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे, लेकिन प्रदेश में जेजेएम लॉन्च होने के बाद इस स्कीम के तहत 5 सालों में 9.46 लाख घरों में पानी के नल लगाए गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17.09 लाख घरों में लोग नल से जल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. सुक्खू सरकार के पानी के बिलों का एरियर ने लेने के निर्णय से 17 लाख से अधिक परिवारों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें:"हिमाचल में निकम्मी और निठली सरकार, मना रही जश्न-ए-बर्बादी", सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details