मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला से हेलीकॉप्टर में मनाली के लिए रवाना हुए, लेकिन खराब मौसम के कारण पायलट को मंडी जिला के जोगिंदर नगर के डोहग में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने की खबर मिलते ही मंडी जिला का प्रशासनिक अमला और स्थानीय कांग्रेस नेता भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद मौसम साफ होने तक सीएम डोगड के मैदान में ग्रामीण बच्चों के साथ गप्पे मारते और क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.
दरअसल, सीएम सुक्खू आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला प्रवास पर थे. इसके बाद शाम 4 बजे के बाद हेलीकॉप्टर से सीएम सुक्खू धर्मशाला से मनाली के लिए रवाना हुए. बता दें कि सीएम धर्मशाला से विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के लिए मनाली के लिए रवाना हुए थे. लेकिन मौसम खराब होने के कारण पायलट को जोगिंदर नगर के डोहग हैलीपैड में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यहां करीब 45 मिनट तक रूकने के बाद सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर ने मंडी शहर के कांगनीधार हैलीपैड के लिए उड़ान भरी और यहां से सीएम गाड़ी के जरिए मनाली के लिए रवाना हुए. सीएम सुक्खू मनाली विंटर कार्निवाल में भाग लेंगे और कल यानी मंगलवार फिर से सीएम का कांगड़ा जिला प्रवास रहेगा.