हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतारेंगे बड़े जहाज, प्रभावितों को मिलेगा लाखों का मुआवजा: सीएम सुक्खू - CM SUKHU

सीएम सुक्खू कांगड़ा के कांग्रेस नेताओं से जिले की विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की.

कांगड़ा जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते सीएम सुक्खू
कांगड़ा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 7:47 PM IST

शिमला: हिमाचल के सबसे बड़े जिला को सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. प्रदेश सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रयासरत है, ताकि यहां पर बड़े हवाई जहाज उतर सकें. एयरपोर्ट प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने के साथ हरसंभव मदद की जाएगी.

सीएम सुक्खू ने कांगड़ा के कांग्रेस नेताओं से जिले की विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि, 'राज्य सरकार कांगड़ा जिला के विकास को प्राथमिकता दे रही है. पिछले दो वर्ष में जिला का विकास सुनिश्चित करने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं. राज्य सरकार ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी का दर्जा दिया है और क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी महत्वाकांक्षी पहल की गई है. जिला में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा और यहां बड़े जहाज उतारे जाएंगे. प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा'

शीतकालीन सत्र के बाद कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'देहरा में 650 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर तैयार किया जा रहा है. राज्य सरकार पौंग बांध में भी बिलासपुर की तर्ज पर जल क्रीड़ा गतिविधियां आरंभ करने के लिए प्रयास कर रही है. जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और स्थानीय लोगों की आर्थिकी में सुधार आएगा. इसके साथ-साथ जिला के अन्य स्थानों पर भी पर्यटन की संभावनाएं तलाश की जा रही हैं. पालमपुर और धर्मशाला के साथ-साथ जिला कांगड़ा के अन्य स्थानों पर भी पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद वो जनवरी माह में जिला कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे. सरकार मटौर-शिमला नेशनल हाईवे के निर्माण को भी गति प्रदान कर रही है.'

दो साल के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने पिछले दो सालों में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं. सभी जन प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के प्रयास करने चाहिए. ढंगवार में 1.50 लाख लीटर क्षमता का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. राज्य सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में शैक्षणिक संस्थाओं की होगी रैंकिंग, अच्छी परफॉर्मेंस पर मिलेगी ग्रांट"

ABOUT THE AUTHOR

...view details