रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 में सियासी जंग तेज हो गया है. शुक्रवार को रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस आयोजन में सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद कई नगर पालिका और वार्ड में बीजेपी के उम्मीदवार जीत रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी सही से नामांकन नहीं भर पा रहे हैं. उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जा रहा है.
"ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइए": सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने की अपील कर रहे हैं. जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आपने जीताकर देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनवाई है. ठीक उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में जीत दिलवाकर सरकार बनवाइए. आप लोगों को रायपुर सहित प्रत्येक नगर निगम में कमल खिलवाना है. आप सभी कार्यकर्ता एक एक घर में जाइए और मतदाताओं से संपर्क करिए. हमारी सरकार की कामयाबी को गिनाइए और बीजेपी को जीत दिलवाने में मदद करिए
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को शुभ संकेत मिल रहा है. बसना नगर पंचायत में बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. इसके साथ नगर निगम के 2 और नगर पंचायतों के 20 पार्षदों ने निर्विरोध जीत हासिल की है.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़