देहरादून: आर्मी डे (सैन्य दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए सदैव समर्पित भारतीय सेना के वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. आपकी वीरता समर्पण और निष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती है. आपका जीवन देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है. आप सभी के अद्वितीय साहस और संघर्ष को नमन.
भारतीय सैन्य दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैनिक हमारा गौरव हैं. हम उनके कल्याणा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं. उनकी सरकार ने राज्य में शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है.
जानिए 15 जनवरी को ही क्यों मनाते है आर्मी डे: हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. ये भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सम्मानित करने का दिन है. आज आपको बताते हैं कि आखिर 15 जनवरी को ही क्यों आर्मी डे मनाया जाता है.