पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने में जुटी बीजेपी रुद्रपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अप्रैल को होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. साथ ही वह विपक्ष पर हमलावर भी हुए. उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर में होने वाली पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक होने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी की 2 अप्रैल को होने वाली जनसभा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर भी दिखाई दिए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल मोदी मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में केंद्र की दो लाख करोड़ की योजनाओं को राज्य सरकार अमलीजामा पहनाया रही है. जबकि यूपीए सरकार में ये बजट महज 15 फीसदी था. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य की हितेषी नहीं है. जब कांग्रेस केंद्र और राज्य में थी तो ऐसा कोई भी काम नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए पार्टी और एक विशेष परिवार को पोषित करने का काम किया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि मंगलवार की रैली ऐतिहासिक होने वाली है.
मुख्यमंत्री धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मंगलवार की रैली ऐतिहासिक रहने वाली है. उत्तराखंड के लोगों को मोदी से और प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड से लगाव है.
ये भी पढ़ेंःचौथी बार रुद्रपुर में रैली करेंगे पीएम मोदी, चुनाव प्रचार को देंगे धार, एक तीर से साधेंगे कई निशाने