हल्द्वानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार यानि आज नैनीताल जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 15 अक्टूबर को दोपहर 12ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 2ः40 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुचेंगे, जहां से कार द्वारा एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी पहुंचकर जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण एवं विभिन्न 173 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम करेंगे. वहीं सीएम धामी के कार्यक्रम देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद की है.
सीएम धामी का दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा आज, 173 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 15, 2024, 8:18 AM IST
सीएम धामी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास:गौर हो कि सीएम धामी आज दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी कुमाऊं मंडल को बड़ी सौगात देंगे, जिसका लाभ आने वाले समय में लोगों को मिलेगा. सीएम धामी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सायं 7 बजे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में कुमाऊं महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लोक गायिका मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे. मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन मैं सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता:हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नैनीताल जिले की करीब 173 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, वन मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद की है.
पढ़ें-केदारघाटी को सीएम धामी की सौगात, उपचुनाव से पहले जारी किये 48.36 करोड़, विकासकार्यों को लगेंगे पंख