देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के मामले को धामी सरकार भी गंभीरता से ले रही है. यहीं कारण है कि अब सरकार ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने का निर्णय लिया है. इस नियमावली को तैयार करने में विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी.
शुक्रवार 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सड़क हादसों को लेकर चर्चा की. साथ ही इन हादसों पर किस तरह लगाम लगाई जाए, उस भी मंथन किया गया.
बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं. इसके संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताओ को जल्द पूरी की जाए. सड़क दुर्घटनाओं की बेहतर रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए.