उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम धामी, जानिए पीएम मोदी से किन मुद्दों पर हुई चर्चा - CM DHAMI MEET PM MODI

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास पर चर्चा की.

Etv Bharat
पीएम मोदी से मिले सीएम धामी. (@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 7:19 PM IST

देहरादून: आज सात जनवरी मंगलवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहारदून में मीडिया को अपने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.

सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेल को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण तो दिया ही हैं, साथ ही उनसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी की. इस दौरान राज्य से जुड़े सभी मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद गंभीरता से सुना.

सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी को जब उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में बताया तो वो बेहद खुश हुए. शीतकालीन यात्रा के महत्व और इसे लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह के बारे में भी सीएम धामी ने पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी.

सीएम धामी ने कहा कि इस बार शीतकालीन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिससे राज्य के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को शीतकालीन प्रवास के लिए भी आमंत्रित किया. इस पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और सहमति जताई.

बातचीत के मुख्य बिंदु: राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की तरफ से पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण दिया गया. राज्य में खेलों के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों और इससे युवाओं को मिलने वाले लाभों के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया. साथ ही केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि उनकी अन्य केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी काफी सकारात्मक रही है. उन्होंने राज्य में हित में जो भी प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालयों को दिए है, उन पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि सीएम धामी ने पीएम के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details