रुद्रपुर: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में कल यानी 4 अक्टूबर से 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का आगाज हो रहा है. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. चार दिन तक चलने वाले इस किसान मेले में देश के कोने-कोने से किसान प्रतिभाग करेंगे.
प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित:गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़ पौधों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. वहीं, किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
सीएम धामी करेंगे मेले का शुभारंभ:किसान मेले का शुभारंभ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी करेंगे. मेले में किसानों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़ पौधे समेत फर्टिलाइजर को प्रदर्शनी में रखा जाएगा. इसके अलावा किसानों को वैज्ञानिकों की टीम वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती करने के गुर भी बताएगी.