देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सीएम कैंप कार्यालय से 8275.51 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने करीब 7227.36 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और 1048.15 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि इन योजनाओं से उत्तराखंड प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा.
देहरादून मुख्य सेवक सदन में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, इसके लिए दिन रात काम किया जा रहा है. आज प्रदेश की विकास से जुड़ी ₹8275.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नई कार्य संस्कृति आई है. जिससे प्रदेश में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. ये विकास कार्य उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे.