थराली:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने थराली में रोड शो किया. जहां उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे. इसके बाद सीएम धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में बीजेपी सरकार के कामों का बखान किया और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.
सीएम धामी ने कही ये बात:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रचार की शुरुआत थराली से कर दी है. थराली सीट पर उन्होंने विधानसभा का प्रचार भी शुरू किया था. नतीजा ये हुआ कि जिस थराली सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती थी, उस सीट पर बीजेपी 8 हजार वोट से ज्यादा के अंतर से जीती. आज उन्होंने लोकसभा चुनाव की प्रचार की शुरुआत भी थराली विधानसभा से कर दी है. उन्होंने थराली में जनता और कार्यकर्ताओं से लोकसभा अनिल बलूनी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सरकार के कामों का किया बखान: सीएम धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के बाद देश को अगर किसी ने लूटा है तो वो कांग्रेस है. कांग्रेस के समय में विकास की बजाय भ्रष्टाचार चरम पर था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. राम मंदिर का निर्माण के साथ ही ऑल वेदर रोड समेत कई हाइवेज का निर्माण हुआ है. रेलवे प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हो रहा है. आयुष्मान भारत और गरीब कल्याण खाद्य योजना समेत किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना का लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है.