चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में आयोजित 'संग्ज्यू 2024' कार्यक्रम में शिरकत की. जहां सीएम धामी ने 162 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इससे पहले सीएम धामी ने लोहाघाट में रोड शो किया. वहीं, इसके बाद सीएम धामी 'गांव चलो अभियान' के तहत बनबसा के फागपुर गांव पहुंचे.
लोहाघाट में सीएम का रोड शो, लौह शिल्प उत्पादों की ली जानकारी:बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपावत दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी लोहाघाट में संग्ज्यू 2024 कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न विभागों और महिला समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही 'एक जिला दो उत्पाद योजना' में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के जरिए कलाकृति की तैयार: इतना ही नहीं सीएम धामी ने हस्तशिल्प में भी हाथ आजमाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के माध्यम से कलाकृति तैयार की. महिलाओं के साथ ओखली में धान कूटने और रिंगाल की टोकरी बुनने की कला को भी जाना. वहीं, सीएम धामी ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को दिए गए भूमि पट्टे:सीएम धामी ने बच्चों के साथ केक भी काटा. जबकि, सरस्वती शिशु मंदिर में महिलाओं के साथ झोड़ा, चांचरी और होली गायन में हिस्सा लिया. सीएम धानी ने महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही 4 सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाइसेंस भी बांटे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत खिरद्वारी गांव की एकमात्र वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे भी प्रदान किए.