उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन, सीएम धामी ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, 3 घोषणाएं भी की - TEHRI WATER SPORTS CUP 2024

'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024' का समापन, सीएम धामी बोले- टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन ही नहीं साहसिक खेल में निभा रहा अहम भूमिका

CM Pushkar Dhami
'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024' का समापन (फोटो सोर्स- X@ukcmo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 4:24 PM IST

टिहरी:एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी झील में आयोजित तृतीय 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024' का समापन हो गया है. समापन मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेल को लेकर बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. जिसमें टिहरी झील साहसिक खेल आदि में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है.

टिहरी वाटर स्पोर्ट कप 2024 के समापन समारोह में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल से संबंधित बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. अब राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि टिहरी झील सिर्फ ऊर्जा उत्पादन और जल प्रबंधन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि साहसिक खेलों की दृष्टि से भी यहां की आर्थिकी में अहम भूमिका निभा सकती है.

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन (वीडियो- ETV Bharat)

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जा रही 'आउट ऑफ टर्न' नियुक्ति:सीएम धामी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि व्यक्तित्व विकास के लिए भी काफी अहम है. युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. उत्तराखंड में नई खेल नीति (Sports Policy) को लागू किया गया है, जिसके जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्लेयरों को 'आउट ऑफ टर्न' नियुक्ति दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है. उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय (Sports University) भी बनाया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा आदि मिल पाएगी. इसके अलावा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी किया जा रहा है. इस बार के राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) को ग्रीन खेलों की थीम पर आयोजित किया जाएगा.

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं: वहीं, सीएम धामी ने तीन घोषणाएं भी की. जिसमें टिहरी मेडिकल कॉलेज की सड़कों का हाटमिक्स किया जाएगा. साथ ही नई टिहरी में खेल मैदान और मल्टी पार्किंगबनाई जाएगी. टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि टिहरी में एक खेल एकेडमी की स्थापना भी की जा रही है. साथ ही स्थानीय युवकों को रोजगार देने का काम करेंगे.

टिहरी डैम की पीएसपी महत्वपूर्ण योजना है. जहां पर 250 मेगावाट की 4 मशीनें काम करेगी. देश की यह सबसे बड़ी योजना है. जिस पर भारत सरकार का विशेष ध्यान है. इस परियोजना का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री केरेंगे. जिसके लिए तैयारियां चल रही है. वहीं, टिहरी बांध परियोजना के निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि टिहरी झील में विद्युत उत्पादन के साथ खेल एवं रोजगार, पेयजल के साथ सिंचाई पर भी काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 13, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details