चमोली: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को अब कुछ दिन बचे हुए हैं. ऐसे में नगर निकायों में अपनी पार्टी के समर्थन में स्टार प्रचारकों का आना जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ज्योतिर्मठ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा में शिरकत की. सीएम धामी ने जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की.
बता दें कि आज सीएम पुष्कर धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, हेलीकॉप्टर से रविग्राम खेल मैदान पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जहां से वे वाहन के जरिए ज्योतिर्मठ स्थित टैक्सी स्टैंड सभा स्थल पर पहुंचे. सीएम धामी के ज्योतिर्मठ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. जनसभा में नगर के सभी वार्डों से बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने पहुंचे. अच्छी खासी भीड़ देख सीएम धामी भी उत्साहित नजर आए.
ज्योतिर्मठ पहुंचे सीएम धामी को नगर की मातृशक्ति ने पारंपरिक अंदाज में रिंगाल की विशेष टोकरी में चुन्यां त्योहार का कल्यो, चुन्यां और अरसे भेंट की. ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार मिलकर उत्तराखंड को संवारने पर तेजी से काम कर रही है.