उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्योतिर्मठ में सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट, कहा- ट्रिपल इंजन से विकास में आएगी तेजी - CM PUSHKAR DHAMI JYOTIRMATH VISIT

ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी से चुनाव लड़ रहीं सुषमा डिमरी, सीएम धामी ने जनता से मांगे वोट

CM PUSHKAR DHAMI JYOTIRMATH VISIT
ज्योतिर्मठ में सीएम धामी (फोटो सोर्स- @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 3:33 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 3:41 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को अब कुछ दिन बचे हुए हैं. ऐसे में नगर निकायों में अपनी पार्टी के समर्थन में स्टार प्रचारकों का आना जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ज्योतिर्मठ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा में शिरकत की. सीएम धामी ने जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की.

बता दें कि आज सीएम पुष्कर धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, हेलीकॉप्टर से रविग्राम खेल मैदान पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जहां से वे वाहन के जरिए ज्योतिर्मठ स्थित टैक्सी स्टैंड सभा स्थल पर पहुंचे. सीएम धामी के ज्योतिर्मठ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. जनसभा में नगर के सभी वार्डों से बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने पहुंचे. अच्छी खासी भीड़ देख सीएम धामी भी उत्साहित नजर आए.

ज्योतिर्मठ में सीएम धामी ने किया प्रचार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

ज्योतिर्मठ पहुंचे सीएम धामी को नगर की मातृशक्ति ने पारंपरिक अंदाज में रिंगाल की विशेष टोकरी में चुन्यां त्योहार का कल्यो, चुन्यां और अरसे भेंट की. ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार मिलकर उत्तराखंड को संवारने पर तेजी से काम कर रही है.

ज्योतिर्मठ भू-धंसाव और आपदा पीड़ितों के लिए केंद्र से मिले हैं 1,700 करोड़ रुपए:उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ भू-धंसाव आपदा पीड़ितों के स्थायी पुनर्वास, विस्थापन के साथ ही नगर के स्थिरीकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1,700 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. नगर के विकास और आपदा प्रभावित क्षेत्र पर किस तरह से ये धनराशि खर्च हो, उस पर डीपीआर बनते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ के शीतकालीन यात्रा स्थलों के विकास, पर्यटक स्थल औली के विकास के लिए संकल्पबद्ध है. यदि ज्योतिर्मठ नगर की जनता इस निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताते हैं तो ट्रिपल इंजन की सरकार नगर के विकास को तेजी से करने का काम करेगी.

ज्योतिर्मठ में सीएम धामी को सुनने पहुंचे लोग (फोटो सोर्स- Information Department)

ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने कही ये बात:वहीं, ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष की बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ नगर की जनता उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजय बनाती है तो निश्चित रूप से वो राज्य सरकार के साथ सहयोग स्थापित कर नगर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 15, 2025, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details