बेतिया:बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को सभा को संबोधित किया. जहां मैनाटांड़ रामपुरवा हाई स्कूल के प्रांगण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये.
'दो बार बेमतलब का चले गए': उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 से हमलोगों ने भाजपा के साथ मिलकर काम करना शुरू किया. हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए. उसके बाद यह सब इतना गड़बड़ किया, तो एक बार उसको हटाये. फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए. आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे.
'मुसलमान का झगड़ा खत्म किया':चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये. मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये. कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये. अब कहीं हिंदू मुसलमान के झगड़ा नहीं होते हैं.
" बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये. सब काम तो हमलोगों ने किया है. अगर फिर भी वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा." - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'पहले महिला कुछ बोलती थी':उन्होंने चुनावी महिलाओं के लिए किये गये विकास को गिनवाये. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर हमने स्वयं सहायता समूह का गठन किया. स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया. करीब एक करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भर बनी है. पहले कोई महिला बोलती नहीं थी अब महिलाएं अपने सम्मान के लिए संघर्ष कर रही है.