बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा, बोले- 'युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे'

Union Budget 2024: सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की. उन्होंने संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी. साथ ही कहा कि बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है. जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. बजट में किसान, युवा, महिलाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

cm nitish
cm nitish

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 9:48 PM IST

पटना:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्रीय बजट पेश किया. विपक्ष ने बजट की आलोचना शुरू कर दी है. हालांकि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

सीएम ने सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया: मुख्यमंत्री ने संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''तीन नये रेलवे इकोनॉमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा. इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आयेगी. सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लायेगी, जिसके तहत किराये के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को आवास का लाभ मिल सकेगा. यह स्वागत योग्य कदम है.''

किसानों को आर्थिक मदद मिली है:मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिये स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है. जिससे औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये किया गया है. यह स्वागत योग्य कदम है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जानेवाली राशि से किसानों को आर्थिक मदद मिली है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details