पंचकूला:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि "अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई. अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए. साथ ही किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. वहीं अच्छा काम करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी." सीएम ने कहा कि बजट सत्र के दौरान अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ कानून लाया जाएगा. बैठक में डीजीपी, होम सेक्रेटरी, एडीजीपी के अलावा सभी रेंज के आईजी भी मौजूद थे.
सीएम ने मीडिया से बात रखते हुए कहा कि हरियाणा में अपराध दर में कमी हुई है. बीते साल के साथ तुलना करें तो अपराध में कमी आई है. अपराध का कम होना संतुष्टि का विषय है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राज्य में कमी दर्ज हुई है. इसी तरह साइबर क्राइम में भी अच्छा काम हुआ है.
अपराध रोकने के लिए अधिकारियों को फ्री हैंडः इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3350 गांव और 876 वार्ड को नशा मुक्त करने का अभियान पुलिस ने चलाया है. साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस को गृह मंत्रालय ने प्रथम पुरस्कार दिया है. सीएम ने कहा कि मैंने हरियाणा पुलिस को अपराध रोकने के लिए फ्री हैंड दिया गया है. नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 तक 70% गांव को नशा मुक्त किया जाएगा. नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
विदेशों में बैठे अपराधियों पर होगी ठोस कार्रवाईः विदेश से अपराध का नेटवर्क चलाने वालों पर सीएम ने कहा कि यह मामला इंटरनेशनल है. इस पर समय-समय पर अधिकारी अपडेट करते हैं. विदेश में रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और उनको यहां से मदद करने वाले लोगों और गुर्गे के खिलाफ मुहिम चला कर अपराध की रीड की हड्डी तोड़ने का काम करने का निर्देश पुलिस को दिया गया है. ऐसे मामलों में पुलिस को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है, वह सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाएगी.
डायल 112 का रिस्पांस टाइम कम किया जाएगा : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे. अगर पुलिसकर्मी अपराधी को रोकने में नाकाम रहा है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में डायल 112 सेवा को सक्षम बनाने के लिए और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. डायल 112 का रिस्पांस टाइम अभी करीब 6 मिनट 30 सेकेंड है जिसे और काम किया जाएगा.
नूंह में पुलिस बटालियन की होगी स्थापनाःसीएम ने कहा कि अवैध इमीग्रेशन को लेकर सरकार कानून बनाएगी. आगामी बजट सत्र में इसको लेकर नया कानून लाया जाएगा. नूहं जिला में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए हरियाणा पुलिस एक बटालियन स्थापित की जाएगी. नूंह में इसके लिए जमीन आवंटन को लेकर पुलिस अधीक्षक और डीसी को एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
रोहिंग्या को चिह्नित कर करेंगे कार्रवाईःसीएम ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में बीजेपी ने पुलिस के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने का वायदा किया था. इसके लिए भी आज पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं. इसका विस्तृत प्रस्ताव विभाग बनाकर सरकार को भेजें. पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का वायदा बीजेपी ने मेनिफेस्टो में किया था. रोहिंग्या के मामले में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहिंग्या या बांग्लादेश से आए हुए लोगों को चिह्नित करेंगे. ऐसे लोग कहां-कहां पर बैठे हैं, उन लोगों को चिह्नित करके उनकी लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद उनको लेकर निर्णय करना है, उन्हें वापस भेजने का काम किया जाएगा.