हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत नगर निगम चुनाव: भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने खुद सीएम नायब सैनी पहुंचे, बोले- कांग्रेस अब धरातल से खाली हो चुकी - PANIPAT NAGAR NIGAM CHUNAV

पानीपत में भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने के लिए खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे.

PANIPAT NAGAR NIGAM CHUNAV
कोमल सैनी का नामांकन करवाने खुद सीएम पहुंचे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 9:34 PM IST

पानीपत: शहर में मेयर और पार्षदों की सूची जारी करने में कांग्रेस अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने सभी 26 सीटों पर पार्षद प्रत्याशी मैदान में उतारे हुए हैं. इतना ही नहीं, भाजपा के अधिकतर प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय खोलकर जोरों-शोरों से प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, चुनाव के लिए कांग्रेस जहां मेयर प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई है, दूसरी और भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित तमाम भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने मेयर प्रत्याशी और सभी पार्षद प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज पानीपत के घर-घर से लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया है. इतना बड़ा जनसमूह देखकर साफ हो जाता है कि पानीपत निकाय चुनाव में भाजपा का एकतरफा माहौल है.

कोमल सैनी का नामांकन करवाने खुद सीएम पहुंचे (Etv Bharat)

"ट्रिपल-इंजन की सरकार बनेगी" :उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से प्रदेशाध्यक्ष और अन्य मंत्रियों के साथ प्रदेश की सभी नगर पालिका और निगमों में जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में भाजपा का एकतरफा माहौल है. आने वाली 12 तारीख को प्रदेश में ट्रिपल-इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश में तीन गुना गति से विकास कार्यों को करवाया जायेगा.

"भाजपा सरकार ने 100 दिन में 18 वायदे पूरे किए" : संकल्प-पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 100 दिन में 18 वायदे पूरे किये हैं और 10 वायदों की आर्थिक मंजूरी आनी बाकी है. कुछ वायदों में प्रशासनिक मंजूरी आनी बाकी है. इन वायदों की प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी पूरा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय शहरों में जो भी मूलभूत सुविधाएं और जरूरतें होंगी, हमारी सरकार उन्हें तेजी से पूरा करेगी.

"कांग्रेस के अन्दर कुछ नहीं रहा है" :प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षकों के पदों पर सीएम ने कहा कि हमने सभी कॉलेजों को परमिशन दे दी है. सभी कॉलेज आवश्यकता के अनुसार उसे पूरा करें. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस अब ट्वीट मास्टर बन गई है. कांग्रेस अब धरातल से खाली हो चुकी है. रोहतक में कांग्रेस के 35-40 साल पुराने पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अब कांग्रेस के अन्दर कुछ नहीं रहा है. कांग्रेस की ये हालात उनकी गलत नीतियों के कारण हुई है. प्रलोभन देकर लोगों से वोट लेती थी, जबकि लोगों के काम कुछ नहीं करती थी.

प्रॉपर्टी आई-डी की खामियों पर ये बोले सीएम : वहीं, प्रॉपर्टी आई-डी की खामियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खामियों को समाधान शिविरों के माध्यम से दूर किया जा रहा है और अगर कुछ खामियां फिर भी रह जाती हैं तो जिले के उपायुक्त, एसडीएम और नगर निगम से इन्हें हल करवाया जा सकता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी हुए शामिल : डी-ग्रुप के प्रमोशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने सवा लाख युवाओं की नौकरी सुरक्षित की है. मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के नामांकन करवाने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मोजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :रॉकी मित्तल की सियासी पलटी: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में हुए शामिल, अब BJP के लिए कर रहे प्रचार

इसे भी पढ़ें :हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी vs कांग्रेस का घोषणापत्र, दोनों के 15 वादे एक जैसे, पिंक टॉयलेट से लेकर CCTV तक की घोषणाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details