पानीपत: शहर में मेयर और पार्षदों की सूची जारी करने में कांग्रेस अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने सभी 26 सीटों पर पार्षद प्रत्याशी मैदान में उतारे हुए हैं. इतना ही नहीं, भाजपा के अधिकतर प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय खोलकर जोरों-शोरों से प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, चुनाव के लिए कांग्रेस जहां मेयर प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई है, दूसरी और भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित तमाम भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन करवाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने मेयर प्रत्याशी और सभी पार्षद प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज पानीपत के घर-घर से लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया है. इतना बड़ा जनसमूह देखकर साफ हो जाता है कि पानीपत निकाय चुनाव में भाजपा का एकतरफा माहौल है.
"ट्रिपल-इंजन की सरकार बनेगी" :उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से प्रदेशाध्यक्ष और अन्य मंत्रियों के साथ प्रदेश की सभी नगर पालिका और निगमों में जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में भाजपा का एकतरफा माहौल है. आने वाली 12 तारीख को प्रदेश में ट्रिपल-इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश में तीन गुना गति से विकास कार्यों को करवाया जायेगा.
"भाजपा सरकार ने 100 दिन में 18 वायदे पूरे किए" : संकल्प-पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 100 दिन में 18 वायदे पूरे किये हैं और 10 वायदों की आर्थिक मंजूरी आनी बाकी है. कुछ वायदों में प्रशासनिक मंजूरी आनी बाकी है. इन वायदों की प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी पूरा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय शहरों में जो भी मूलभूत सुविधाएं और जरूरतें होंगी, हमारी सरकार उन्हें तेजी से पूरा करेगी.