नूंह: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई थी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. नूंह में हुए बस हादसे पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया है. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से मुलाकात की.
सीएम नायब सैनी जताया दुख: सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर सीएम नायब सैनी ने लिखा "तावडू में केएमपी हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है. नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है. प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है. इस दुखद हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है. उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति"
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी बस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा "कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना से हुए हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति"
राज बब्बर ने की घायलों से मुलाकात: हादसे के बाद से राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में घायलों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राज बब्बर ने इस हादसे के चलते नूंह विधानसभा में होने वाले तकरीबन डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.