भोपाल : पुराने शहर में स्थित शाहजहांनी पार्क के सामने बने रैन बसेरे का शुक्रवार रात सीएम ने निरीक्षण किया. साथ ही यहां रात गुजारने वाले लोगों से रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस बीच सीएम ने सड़क किनारे सो रहे लोगों का भी हालचाल जाना और उन्हें भी कंबल वितरित किए.
सीएम ने रैन बसेरों में भी बांटे कंबल (Etv Bharat) रैन बसेरों में होगी भोजन व्यवस्था
सीएम ने रैन बसेरे में मौजूद कुरवाई के करोड़ीलाल प्रजापति, हशीब खान, संजु कुशवाहा, रवि शर्मा और पथरिया दमोह के दिव्यांग प्रताप मालवीय से चर्चा कर उनके हालचाल जाने और रैन बसेरे की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. राहगीरों ने बताया कि यहां की सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं लेकिन भोजन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को निर्देशित किया कि सभी रैन बसेरों में राम-रोटी की व्यवस्था करें.
दिव्यांगों को कंबल वितरित करते सीएम (Etv Bharat) दिव्यांग प्रताप मालवीय से सीएम ने उनके बारे पूछा तो प्रताप ने बताया कि वह हर एक-दो दिन में रैन बसेरे में आ जाते हैं, उनकी चार बेटियां हैं, गुजारे की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए वे यहां आकर रहते हैं और भीख मांग कर गुजारा करते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रताप की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.
काफिला रुकवाकर लोगों से जाना हाल
सीएम ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 के सामने ही कुछ महिलाओं को बैठे देखा. उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और महिलाओं के पास जाकर चर्चा की और वहां बैठने की वजह पूछी. महिलाओं ने बताया कि वे सब्जी बेचने आती हैं. सीएम ने पूछा कि रात में वहां कहां रहती हैं, इसपर महिलाओं ने बताया कि वे रात में यहीं सोती हैं. मजबूरी में खुले आसमान के नीचे रात बिताने की बात जानकार मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को कंबल वितरित किए और कलेक्टर से कहा कि इन सभी के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और महिलाओं के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की अलग व्यवस्था
सीएम ने शाहजहानी पार्क रैने बसेरे के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद सभी राहगीरों और गरीबों से चर्चा कर उन्हें भी कंबल वितरित किए. सीएम ने यहां विशाल मालवीय, शंकर मालवीय, ओमराज, आशीष तिवारी, दिव्यांग विजय आईना (गुनावा) सभी से चर्चा कर उनके यहां आकर रूकने की वजह पूछी. सबने बताया कि वे ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए रात बिताने के लिए यहां रुके हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि रैने बसेरों में अच्छी व्यवस्था करें. सीनियर सिटीजन के लिए भी अलग प्रावधान कर रहे हैं. साथ ही महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वालों की भी रुकने की व्यवस्था करेंगे.
यह भी पढ़ें -