मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट - CM Mohan Vs Nakul Nath - CM MOHAN VS NAKUL NATH

एमपी की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा को लेकर सियासत लगातार जारी है. चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ से रिपोर्ट कार्ड मांगा, तो जवाब में नकुलनाथ ने 44 सालों के विकास की लिस्ट बता दी.

CM Mohan Vs Nakul Nath
CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 4:50 PM IST

सीएम के सवालों का नकुलनाथ ने दिया जवाब

छिंदवाड़ा।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. पहले चरण में एमपी की 6 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें एक एमपी की हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा भी है. छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी कमलनाथ का गढ़ ढहाने हर कोशिश कर रही है. वहीं मंगलवार को सीएम मोहन यादव चुनाव प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां सीएम डॉ मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ से रिपोर्ट कार्ड पूछा, तो सांसद नकुलनाथ भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी अपने पिता सहित खुद का 44 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. आप भी सुनिए दोनों नेताओं की बयानबाजी.

नकुलनाथ तो संसद में भी नहीं रहते, मौजूद जनता की आवाज क्या उठाएंगे

पिछले दिनों छिंदवाड़ा लोकसभा के पांढुर्णा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ से रिपोर्ट कार्ड पूछते हुए कहा कि 'जो व्यक्ति संसद में मौजूद भी नहीं रहता, भला वह जिले के विकास के लिए क्या मुद्दे उठाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में नकुलनाथ 70 फीसदी भी मौजूद नहीं रहे हैं. जनता के वोट तो यह लेते हैं, लेकिन संसद में उनकी आवाज नहीं उठाते. पूरे 5 साल में करीब 1500 से ज्यादा दिन संसद में अपनी बात रखने के लिए मिलते हैं, लेकिन नकुलनाथ वहां पहुंचते ही नहीं.'

नकुलनाथ ने दिया सीएम मोहन का जवाब

मुख्यमंत्री के सवाल के बाद सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने भी छिंदवाड़ा की एक सभा में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. साथ ही नकुलनाथ ने कहा कि विकास की बात तो बीजेपी कभी करती नहीं है. यह राम और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को लेकर जनता को बरगलाती है. राम मंदिर इनके पैसों से नहीं बल्कि जनता के चंदे से बना है. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मेरा रिपोर्ट कार्ड पूछने वालों को मैं बता दूं कि पिछले 44 सालों में छिंदवाड़ा में मैंने और मेरे परिवार ने क्या किया है. छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज मेरा रिपोर्ट कार्ड है. छिंदवाड़ा में बना विश्वविद्यालय मेरा रिपोर्ट कार्ड है. छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले दो-दो नेशनल हाईवे मेरे विकास का आईना है. छिंदवाड़ा में बनी सबसे बड़ी रिंग रोड मेरा रिपोर्ट कार्ड है. इतना ही नहीं देश का एकमात्र जिला छिंदवाड़ा है, जहां पर 8-8 केंद्रीय विद्यालय और सबसे ज्यादा स्केल सेंटर हैं.'

यहां पढ़ें...

जब महुआ बीन रही महिलाओं के पास अचानक रुका राहुल गांधी का काफिला, महिलाओं से की बातचीत

छिंदवाड़ा में बीजेपी ने लगाई बड़ी सेंध, 'कमल' के हुए दीपक

जनता के पैसे से बना मंदिर बीजेपी ले रही ठेका

सांसद नकुलनाथ ने कहा कि 'भाजपा के लोग वोट मांगने आएंगे. राम मंदिर के नाम पर जनता को बरगलायेंगे, लेकिन आप लोगों को उनसे सीधा सवाल करना है कि राम मंदिर पर बीजेपी का पट्टा नहीं है. राम मंदिर बीजेपी ने नहीं बनाया है, बल्कि जनता से लिए गए चंदे के पैसे से राम मंदिर बनाया गया है. जिसमें भारत के हर व्यक्ति ने अपना योगदान दिया है.'

Last Updated : Apr 9, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details