बीजापुर: बस्तर में नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार ने बड़ी पहल शुरु की है. इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद की है. अपने बस्तर दौरे पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. सीएम ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के सदस्यों को सीएम विष्णु देव साय ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी सौंपा. सीएम ने साफ किया कि हर हाल में नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा. नक्सलवाद के चलते जो विकास बस्तर में रुका है उसे अब पूरा किया जाएगा.
नक्सल पीड़ित परिवार वालों से मिले सीएम: नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अनुकंपा नियुक्त पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रह है. जिला प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि जिले में विकास के लिए पुल पुलिया का निर्माण लगातार जारी है. प्रशासन की कोशिश है कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे. इस मौके पर कलेक्टर ने भी कहा कि नियद नेल्लानार योजना जिले में प्रभावी ढंग से काम कर रही है. नियद नेल्लार योजना का लाभ भी अब जमीन पर दिखाई देने लगा है.