रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने रोहतक दौरे के दौरान प्रदेश के कई शहरों के वर्तमान पार्षदों और मेयर के साथ मीटिंग की. इस दौरान विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. दरअसल हाल ही में रोहतक समेत कई शहरों में पार्षदों व मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है और अभी आगामी चुनाव के बारे में तय नहीं किया गया है. ऐसे में इन शहरों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को परेशानी हो रही है.
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने रोहतक में इन शहरों के निवर्तमान पार्षदों और मेयर को बुलाया. इन जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका कार्यकाल खत्म के बाद लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. इसलिए इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं, वहां उनकी मदद से विकास कार्य व अन्य कार्य कराए जाएं.
करीब दो घंटे तक चली इस मीटिंग के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर आए तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कोई बात नहीं की. वे अपने काफिले के साथ कैनाल विश्राम गृह के लिए निकल गए. मनोहर लाल खट्टर दोपहर के समय ही शहर में आ गए थे. सबसे पहले उन्होंने मॉडल टाउन स्थित गुफा वाला मंदिर में मत्था टेका. बाद में सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की. उसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की.