दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी संग सिंघवी के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल, बोले- 'थैंक यू, आपकी वजह से बाहर आ पाया' - Kejriwal ABHISHEK SINGHVI meeting - KEJRIWAL ABHISHEK SINGHVI MEETING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपनी पत्नी के साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनका शुक्रिया अदा किया.

सीएम केजरीवाल ने सिंघवी को कहा शुक्रिया
सीएम केजरीवाल ने सिंघवी को कहा शुक्रिया (Kejriwal 'X' Account)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को 7 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिल गई. जिसके बाद से वह बेहद खुश हैं. बेल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से रविवार को मुलाकात कर उन्होंने उनका धन्यवाद दिया. सीएम केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आज सिंघवी के आवास पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: अगर आप 25 मई को AAP को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा, रोड शो में बोले केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात करने के बाद इससे जुड़ी हुई दो तस्वीरों को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आज डॉ. सिंघवी को और उनकी टीम को धन्यवाद देने के लिए उनके आवास पर गया. यह उन्हीं का परिणाम है कि मैं आज प्रचार कर पा रहा हूं. वह हमेशा हम सभी के लिए शक्ति का सोर्स रहे हैं.'

सोशल मीडिया पर शेयर की गई दो फोटोज में से एक में वह अभिषेक मनु सिंघवी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते और खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अभिषेक मनु सिंघवी और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से आबकारी नीति मामले में जमानत दिलाने के लिए पेश की गई दलीलों के बाद ही अंतरिम जमानत दी गई. सीएम केजरीवाल 51 दिन से तिहाड़ जेल में बंद थे. लेकिन सिंघवी की ठोस दलीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से उनको 10 मई को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी जा सकी. जमानत मिलने के बाद ही वह जेल से बाहर आ सके हैं और आगामी चुनावों में प्रचार कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details