नई दिल्ली:राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में प्रतिष्ठापित प्रभु श्री राम की प्रतिमा को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को शुभकामनाएं दी.
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर लिखा कि ''मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं. जय सिया राम''. वहीं केजरीवाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में आयोजित भंडारों में शामिल हुए. उन्होंने लोगों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की है.
अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से भी दिल्ली में हर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आयोजन किए गए. जिसमें सुंदरकांड पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया. दिल्ली के विभिन्न भंडारों व पूजा पाठ के कार्यक्रमों में सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए. इस ऐतिहासिक दिन पर मुख्यमंत्री के साथ उनके सभी मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा श्री राम पूजन व स्तुति की गई.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश 1 के पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर में आयोजित भंडारे में हिस्सा लिया और प्रसाद वितरण कर सेवा की. सौरभ भारद्वाज ने शेख सराय 2 में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में भी हिस्सा लिया. आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली के हर वार्ड में शोभा यात्रा, सुंदरकांड पाठ और लंगर का आयोजन किया गया.