राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सीएम हाउस हुआ जगमग, सीएम ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं - जन आरोग्य योजना

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इसके साथ अस्थाई सीएम हाउस को सजाया गया है.

Ram Lalla Pran Pratishtha
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सीएम हाउस जगमग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 11:25 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों में विद्युत सज्जा, रामायण पाठ, दीप दान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत एवं पुजारियों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही, 'श्रीराम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र कुन्ज बिहारीपुरा-जयपुर, सत्तासर-बीकानेर, बलारिया-सवाईमाधोपुर, जटलाव-सवाईमाधोपुर, रामसर-बाड़मेर एवं राजास-नागौर क्रियाशील किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राज्य के श्रद्धालुओं में प्रभु श्री राम के दर्शन की भावना को ध्यान रखते हुए प्रदेश के सात सम्भाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा प्रारम्भ की जाएगी. साथ ही, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए 31 मार्च, 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी तथा जयपुर से रामलला के दर्शन के लिए 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या के लिये विशेष विमान सेवा संचालित होगी.

पढ़ें:जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत

इसके अतिरिक्त राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारम्भ की जाएंगी. शर्मा ने कहा कि इस भव्य अवसर पर सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, पुलिया निर्माण तथा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 3 माह में किया जाएगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 1 करोड़ पात्र सदस्यों की ईकेवाईसी का काय पूरा कर कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाड़ी द्वारा नवीन 'श्रीराम-जानकी आवासीय योजना' में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखण्ड भी आवंटित किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details