झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में झारखंड स्किल कांक्लेव 2024ः सीएम हेमंत सोरेन देंगे योजनाओं की सौगात - Jharkhand Skill Conclave 2024 - JHARKHAND SKILL CONCLAVE 2024

Dhanbad DC inspected venue regarding CM program. धनबाद में झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल आम जनता को 178 करोड़ रुपए से अधिक योजनाओं की सौगात देंगे. इसको लेकर जिला के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

CM Hemant Soren will attend Jharkhand Skill Conclave 2024 in Dhanbad
सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2024, 10:15 PM IST

धनबादः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने हेलीपैड, मंच, वार रूम, लंच स्पेस जैसे जगहों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसको लेकर विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी की समीक्षा डीसी माधवी मिश्रा ने की है. वहीं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 को लेकर अधिकारियों का दौरा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जेएसबीसीसीएल पीआईयू की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयार पंडाल (ETV Bharat)

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 और पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण भी किया जाएगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है. जिसमें हजारों अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा.

सीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- सीएम ने लोगों को दी योजनाओं की सौगात, कहा- पारदेशीय छात्रवृत्ति के लाभुक छात्रों की संख्या में होगी वृद्धि - Overseas Scholarship

इसे भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र पाकर झूमे अभ्यर्थी, 444 प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई कॉलेजों में देंगे सेवा - Appointment letter distribution

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने करीब 1.77 लाख किसानों का कर्ज किया माफ, दो लाख तक के ऋण वाले किसान ऋणमुक्त - Loan waiver for farmers

ABOUT THE AUTHOR

...view details