पाकुड़: जिला में आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन की ओर से जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके बाद मामले में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने ईटीवी भारत को दी.
पुलिस ने जबरन घुसकर की छात्रों की पिटाई: झामुमो प्रवक्ता
दरअसल, कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की सूचना मिली थी. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा. आदिवासी छात्र संघ से जुड़े आदिवासी छात्रों ने शनिवार को प्रशासन के खिलाफ जन आक्रोश महारैली निकाली. रैली के दौरान छात्रों ने जानलेवा हमले में शामिल दोषियों और छात्रों की पिटाई में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, भाजपा भी छात्रों के समर्थन में नजर आए.
झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कौन सा पाकिस्तान से आतंकवादी छात्रावास में घुस गया था कि मध्य रात्रि में पुलिस को छात्रावास में जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को छात्रावास जाना था तो वार्डन या कॉलेज प्रशासन से संपर्क करते लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पुलिस ने जबरन हॉस्टल में घुसकर छात्रों की पिटाई कर दी, जो दुःखद है. झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर सीएम गंभीर है और घटना को अंजाम देने वाले दोषी पुलिसकर्मी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.