झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडोत्तोलन, देशवासियों को दी शुभकामनाएं - Republic Day 2024

CM Hemant Soren reached Dumka. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. सीएम हेमंत ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Republic Day 2024
Republic Day 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:20 PM IST

दुमका:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचे. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. इस मौके पर संथालपरगना के आयुक्त लालचंद डाडल, डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही सीएम को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में तिरंगा फहराएंगे.

सीएम ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी कल गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका में झंडा फहराया जायेगा. सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को मेरी ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

विभिन्न विभागों की निकाली जाएंगी झांकियां:आपको बता दें कि दुमका के पुलिस लाइन मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झंडोत्तोलन किये जाने वाले इस राजकीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इस मौके पर करीब एक दर्जन सरकारी विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details