साहिबगंज: राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की दोपहर बरहड़वा पहुंचे. उनके साथ गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और सिंहभूम सांसद जोबा मांझी भी मौजूद थीं.
सीएम हेमंत सोरेन सांसद विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे. जहां हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन और सांसद जोबा मांझी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सांसद विजय हांसदा को सांत्वना दी. इस कार्यक्रम के बाद उनका काफिला पुनः उसी रास्ते तलबड़िया पहुंचा. उनका चौपर यहां से 4:02 बजे देवघर के लिए उड़ान भरा. वहां से विशेष विमान से रांची के लिए प्रस्थान कर गए. इधर, सीएम की सुरक्षा को लेकर बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव सहित करीब 400 से अधिक पुलिस जवान और जिले के प्रशासन मुस्तैद दिखे. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हर चौक-चौराहे पर पुलिस व दंडाधिकारी मौजूद रहे.