करनाल: लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण स्वच्छ हो और लोग खुलकर सांस ले सकें लेकिन कई लोग सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में करनाल जिला प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर रहा है, जो ग्रेप 4 के प्रतिबंधों के बावजूद खुले में बिल्डिंग मटेरियल डाल रहे हैं. करनाल के सेक्टर 4 इलाके में खुले में भारी मात्रा में बिल्डिंग मटेरियल डाला गया है. जिस पर आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, माइनिंग विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने छापा मारा.
छापेमारी करने आए एच एस वी पी विभाग के SDO सुभाष ने बताया कि एच एस वी पी की जमीन पर कब्जा कर कुछ ठेकेदारों की ओर से बिल्डिंग मेटीरियल व माइनिंग का भारी मात्रा में सामान रखा हुआ है, जो कि अवैध है. तीनों विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व गाड़ियों सहित समान को जब्त किया जाएगा.