देहरादून:निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. बीजेपी नेता दिन रात निकाय चुनाव के प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. खुद सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जाकर बीजेपी कैंडिडे्टस के लिए प्रचार कर रहे हैं. सीएम धामी एक दिन में तीन से चार जनसभाएं कर रहे हैं. इन जनसभाओं में सीएम धामी बीजेपी कैंडिडेट्स के लिए समर्थन मांगने के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोल रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश से सुलगते मुद्दों पर भी सीएम धामी बेबाकी से बयान दे रहे हैं.
आज सीएम धामी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए नैनीताला के भवाली पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने लैंड जिहाद के साथ ही डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर अपनी बात रखी. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. सीएम धामी ने कहा प्रदेश में लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई की गई है. इस तरह के मामलों पर नजर रखी जा रही है. सीएम धामी ने कहा ने देवभूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्द हैं.