चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अपनी विधानसभा चंपावत के तामली तल्लादेश पहुंचे. यहां सीएम धामी ने दशहरे मेले का शुभारंभ किया. सीएम ने मेले महोत्सवों को सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत रखने के लिए आवश्यक बताया. सीएम ने इस अवसर पर विधानसभा की अनेक विकास योजनाओं की घोषणा की. सीएम ने संस्कृति संरक्षण के लिए लैंड जिहाद, लव जिहाद एवं धर्मांतरण रोकथाम के लिए राज्य हित में कड़े फैसले लेने की बात कही.
महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा चंपावत व पिथौरागढ़ का क्षेत्र नेपाल से लगा है. उन्होंने कहा कि नेपाल से हमारा रोटी–बेटी का संबंध है. इस क्षेत्र में हमें भारत व नेपाल की संयुक्त संस्कृति की झलक एक मंच पर दिखती है. यह हमारे आपसी मित्रता, प्रेम, भाव का प्रयाय हैं. सीएम ने कहा मेले/महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त करने का कार्य करते हैं. यह नई पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति से रूबरू कराने का कार्य करते हैं. हमारी आने वाली पीढ़ी को भी हमें यहां के संस्कृति से जोड़े रखना है.