देहरादून: प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर राज्य सरकार तमाम दावें कर रही है, लेकिन धरातल पर इसका असर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को विद्यार्थी केंद्रित बनाए जाने को लेकर सीएम धामी ने आज समीक्षा बैठक की. इसी बीच सीएम ने संबंधित अधिकारियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए और स्कूलों में घटती बालिकाओं की संख्या बढ़ाने के लिए आवासीय छात्रावासों को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने, सप्ताह में बस्ता मुक्त दिवस पर विद्यार्थियों को नैतिकता आधारित शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा में व्यावसायिक आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, सभी स्कूलों में फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था करने, स्कूलों में जहां-जहां संभव है, वहा सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में शिक्षा सचिव ने शिक्षकों के ट्रांसफर में आ रही तमाम दिक्कतों और शिक्षा विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल करने के लिए बनाई जा रही है. नीति संबंधित जानकारी भी दी. इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर को सरल करने के लिए जो नीति बनाई जा रही है. उसका कार्मिक विभाग के स्तर पर परीक्षण कर लिया जाए. राज्य हित में जो निर्णय सही होगा, वो निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए, जिससे अभिभावक सरकारी स्कूलों में ही अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए खुद से ही प्रेरित हों.
सीएम ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को पूरी तरह से लागू करने के लिए तेजी से काम किए जाए. स्मार्ट और वर्चुअल क्लास पर विशेष ध्यान दें. शिक्षा के क्षेत्र में नई चीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री गौरवशाली भारत भ्रमण योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट शिक्षकों को वैज्ञानिक और तकनीकि संस्थानों में घुमाने की व्यवस्था को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि छात्र शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत सभी विकासखंड से 50 मेधावी भारत भ्रमण पर भेजे जाएंगे, जिसमें 50 प्रतिशत छात्राएं भी शामिल हो.