ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून के ऋषिकेश शहर में चुनावी जनसभा कर एक साथ तीन संसदीय क्षेत्रों की जनता को साधने की कोशिश की. पीएम मोदी की जनसभा में टिहरी गढ़वाल लोकसभा, गढ़वाल लोकसभा और हरिद्वार लोकसभा की हजारों में जनता पहुंची. पीएम मोदी भी जनता को देखकर गदगद दिखाई दिए. पीएम मोदी की रैली के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने के बाद प्रदेश का माहौल बदल गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आज जिस तरह से ऋषिकेश पहुंचकर पीएम मोदी ने अपनी और ऋषिकेश के साथ-साथ उत्तराखंड की यादों को ताज किया है, वह ये बताता है कि वह (पीएम मोदी) उत्तराखंड से कितने जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस रैली के बाद विपक्ष चारों खाने चित्त है. जिस तरह से भाजपा की लहर देश में चल रही है, उसके बाद साफ हो गया है कि जनता पीएम मोदी को दोबारा से सत्ता में देखना चाहती है. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ एक मुद्दा इस वक्त चुनाव में सबसे ज्यादा हावी है, वह यह है कि लोग पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना चाहते हैं.