उत्तराखंड

uttarakhand

सीएम धामी ने कई 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 6:32 PM IST

CM Dhami distributed appointment letters सीएम धामी ने सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र बांटे. साथ ही सीएम धामी ने पेंशन के 125 करोड़ भी जारी किये.

Etv Bharat
सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून:लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से समाज कल्याण विभाग में चयनित हुए 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के साथ 3 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए. सीएम धामी ने बीते कुछ दिनों में कई विभागों में इस तरह तरह से नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा निरंतर सरकारी रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां करवाई जा रही हैं. जिसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी निरंतर चल रहे हैं. विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने का अभियान जारी है. उन्होंने कहा कड़ी मेहनत, परिश्रम करने वाले आज सभी मेहनती युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों से जीवन में हमेशा अनुशासन रखे जाने की बात कही.मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम किया है. नकल के अपराध में शामिल लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. अब राज्य में पूर्ण पारदर्शिता से परीक्षाएं हो रही हैं. योग्यता प्रतिभावान क्षमतावान अभ्यर्थी ही परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं.

सीएम धामी ने भेजें एक क्लिक में पेंशन के 125 करोड़ रूपए: धामी ने इसी के साथ आज वन-क्लिक व्यवस्था के तहत 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को 125 करोड़ सामाजिक पेंशन की धनराशि भी भेजी. उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के तहत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग पेंशन का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने ने कहा अब राज्य में वन क्लिक माध्यम से माह फरवरी - 2024 की पेंशन में वृद्धावस्था पेंशन के 5 लाख 33 हजार 180 लाभार्थियों को कुल ₹ 79.97 करोड़, विधवा पेंशन के 2 लाख 12 हजार 30 लाभार्थियों को ₹ 31.80 करोड़ और दिव्यांग पेंशन के 91 हजार 393 लाभार्थियों को ₹ 13.70 करोड़ की धनराशि भेजी गई है. उन्होंने कहा अप्रैल 2023 से ही पेंशन योजना के समस्त आवेदन ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details