उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 24 घंटे अलर्ट रहने के दिये निर्देश - CM Dhami disaster operations center

CM Dhami in Disaster Operations Center सीएम धामी ने आज आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये. सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों से बात कर हालातों की जानकारी भी ली.

ETV Bharat
आपदा परिचालन केंद्र का किया औचक निरीक्षण (फोटो क्रेडिट @DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 4:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्तमान स्थिति है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. सड़कें भी काफी प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश के चलते प्रदेश में बनी आपदा जैसे हालात बन गये हैं. हालातों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी ने प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि वो खुद जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखें. साथ ही नदियों के जलस्तर पर नियमित निगरानी बनाये रखने को भी सीएम धामी ने कहा. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जिले से फोन के जरिए बातचीत कर बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता तथा जलभराव के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश के चलते यातायात बाधित न हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में जल्द से जल्द खुलवाया जाये.

जल भराव की स्थिति में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि नदियों के जल स्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि हर जिले की भारी बारिश की स्तिथि पर लगातार नजर बनाए रखें. जिलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. राज्य के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों, अत्यधिक बारिश और आपदा ग्रस्त वाले इलाकों को लेकर भी विशेष नज़र बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये. साथ ही रिस्पांस टाईम कम से कम रखने पर जोर दिया जाए.

पढे़ं-उत्तराखंड में 24 घंटे से जोरदार बारिश जारी, राज्य के कई हिस्से पानी में डूबे, अगले पूरे हफ्ते बरसेंगे बादल, कुमाऊं में 125mm बारिश - Heavy rain in Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details