देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्तमान स्थिति है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. सड़कें भी काफी प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश के चलते प्रदेश में बनी आपदा जैसे हालात बन गये हैं. हालातों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी ने प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि वो खुद जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखें. साथ ही नदियों के जलस्तर पर नियमित निगरानी बनाये रखने को भी सीएम धामी ने कहा. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जिले से फोन के जरिए बातचीत कर बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता तथा जलभराव के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश के चलते यातायात बाधित न हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में जल्द से जल्द खुलवाया जाये.