देहरादूनःउत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से देखी जा रही है. निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को मतदान होना है. जिसके चलते प्रत्याशी दमखम से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए उतारे गए स्टार प्रचारक भी जोरों-शोरों से प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी भी लगातार प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं. साथ ही प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. लिहाजा मंगलवार को सीएम धामी ने देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की. साथ ही सीएम ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों और विकास योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार करने का आह्वान किया. सीएम धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, समर्पण और निष्ठा ने हमेशा पार्टी को सफलता दिलाई है. इस बार भी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा देहरादून नगर निगम चुनाव में शानदार जीत को सुनिश्चित करेंगे.