दुमकाः सीएम चंपई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका आए. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.
दुमका पहुंचे सीएम
बता दें कि मंगलवार दोपहर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका पहुंचे. वे चार्टर प्लेन से हवाई अड्डे पर उतरे. मिली जानकारी के मुताबिक रांची में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसी वजह से वो चार्टर्ड प्लेन से दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डे से वो कार्यक्रम स्थल कमारदुधानी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. यही पर अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसी में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे हैं.
अबुआ आवास के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र