चतराः जिला के इटखोरी स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया. इस मौके पर डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग मौजूद रहे.
इस दौरान उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता व मंत्री बादल पत्रलेख को हेलीपैड परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मां भद्रकाली के समक्ष माथा टेककर राज्य व चतरावासियों के लिए सुख-शांति की कामना की. इसके बाद मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर इस महोत्सव को यादगार बनाया.
इस कार्यक्रम को संबोधित कर हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज का दिन चतरावासियों के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव न सिर्फ चतरा के लिए बल्कि राज्य के लिए भी गौरवशाली है. इटखोरी का मैप भद्रकाली मंदिर अनेक धर्मों में एक धर्म का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाई. सीएम ने बताया राज्य सरकार ने तय किया है कि आगामी वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार शिक्षा के प्रति युवाओं के लिए भी पूरे जोर-शोर से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दलित एवं गरीब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार के ओर से 15 लाख रुपए की मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर परिवार में शिक्षा का बेहतर दीप जलाना है