धनबादःशहर के मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करीब 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.
धनबाद में कार्यक्रम को संबोधित करते झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत) सीएम चंपाई ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम ने राज्य में डबल इंजन की सरकार के दौरान झारखंड को सिर्फ और सिर्फ लूटने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. इस दौरान सीएम चंपाई ने करीब साढ़े चार साल से चल रही महागठबंधन की सरकार को झारखंड की जनता का हितैषी बताया है. साढ़े चार साल में दो साल कोरोना में और शेष दो साल की उपलब्धियां सीएम ने गिनाई.
राज्य सरकार हर प्रखंड में खोलेगी मॉडल स्कूलः चंपाई सोरेन
मंच से अपने संबोधन में सीएम चंपाई ने कहा कि राज्य में जब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की थी, उस वक्त उन्होंने प्राइमरी स्कूलों को बंद कराने का काम किया था, ताकि यहां के मूलवासी ,आदिवासी और गरीब पढ़ाई-लिखाई न कर सकें. लेकिन हमारी महागठबंधन की सरकार हर प्रखंड में 325 मॉडल स्कूल खोलने का काम करेगी, जहां दूर-दराज गांव के रहने वाले बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना चाहती है राज्य सरकार
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरह हमारी सरकार नही हैं. बीजेपी ने गांव के गरीबों को शिक्षा से दूर करने का काम किया है, लेकिन हम शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. गुरु जी क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्र-छात्राओं को तीन गुणा ज्यादा छात्रवृत्ति दी जा रही है, जो छात्र-छात्राएं डॉक्टर और इंजिनियर बनना चाहते हैं सरकार उनकी मदद करेगी. विदेश जाकर भी छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर आगे बढ़ना चाहेंगे सरकार उन्हें मदद करेगी.
महागठबंधन की सरकार में 18 साल से अधिक विधवा महिलाओं को दी पेंशन
सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार में विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. 40 से 45 उम्र तक विधवा महिलाओं को इंतजार करना पड़ता था, लेकिन हमने 18 साल से अधिक उम्र की विधवा महिलाओं को पेंशन देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए सरकार कई योजनाएं बना रही है और उसे धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है.
ये भी पढ़ें-
सीएम चंपाई सोरेन की बड़ी सौगातः झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 25 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे - CM Champai Soren in Seraikela
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry
सीएम चंपाई सोरेन करेंगे मैराथन मीटिंग, विधि व्यवस्था और विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा, विभागवार कार्यावली तैयार - Champai Soren Marathon Meeting In Ranchi