झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र और बीजेपी पर बरसे सीएम चंपई सोरेन, कहा- षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल - दुमका में सीएम चंपई सोरेन

CM Champai Soren in JMM foundation day celebration. दुमका में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम चंपई सोरेन शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच से विरोधियों पर जमकर प्रहार किया.

CM Champai Soren attended foundation day celebration of JMM in Dumka
दुमका में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 12:30 PM IST

दुमका में जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में सीएम चंपई सोरेन

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस दुमका में धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विशेष तौर पर उपस्थित हुए. सीएम ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को खाता नहीं खोलने देंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 45वां स्थापना दिवस दुमका के गांधी मैदान में धूमधाम से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की. उनके साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी के अलावा पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू, कई पूर्व विधायक समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इस समारोह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा सम्राट-कर्मवीर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा ने षड्यंत्र रचकर, जालसाजी करके फंसाया है, उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा है. ऐसे में अब हम सब संकल्प लें कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को खाता भी खोलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और हम अपने पार्टी का विस्तार झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी करेंगे और झामुमो को मजबूत राजनीतिक दल बनाएंगे.

गुरुजी के आदर्शों पर चलने की अपीलः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि दुमका में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला झामुमो का यह स्थापना दिवस हमारे लिए काफी मायने रखता है. हमलोग पूरे एक वर्ष के लिए अपना राजनीतिक कार्यक्रम को तय करते हैं. गांव-शहर के साथ समाज के प्रत्येक लोगों के हित में अपना एजेंडा बनाते हैं. इस वर्ष भले ही मंच पर हमारे गुरुजी शिबू सोरेन या हेमंत सोरेन नहीं है पर हमारा एजेंडा गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने का जो लक्ष्य पहले रहता था वह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आप लोगों के बीच आते रहेंगे. हम गुरुजी के आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेंगे, उन्होंने जो सेवा-संघर्ष का पाठ पढ़ाया है, उस पर जीवन भर चलेंगे.

भाजपा पर जमकर बरसे सीएमः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंच से भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या सोचते हैं वे लोग हेमंत सोरेन को झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया तो हमारी आवाज बंद हो जाएगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा मिट जाएगा पर ऐसा नहीं होने वाला है. बाबूलाल मरांडी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि हमारे ही बीच का एक आदमी जो यह कहते थे कि भाजपा में जाने के बजाय कुतुबमीनार से कूद जाएंगे. वे ऐसा कि कुतुबमीनार से कूद कर भाजपा की झोली में जाकर गिरे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन गये हैं. विपक्षी दल पिछले कई वर्षों से केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से हमारी सरकार को गिराने का प्रयास करते रहे हैं और अंततः उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिए.

खनिज संपदा लूट कर ले जाते हैं बाहरी लोग और बदनाम करते हैं हमेंः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में मेजर या माइनर मिनरल हैं, जो भी खनिज संपदा है उसे यहां के आदिवासी मूलवासी लोग नहीं निकाल रहे बल्कि दूर दराज से आए उद्योगपति उसका दोहन करते हैं. टाटा कंपनी भी वर्षों से यह काम कर रहा है पर वे सभी मिलकर यहां के आदिवासी-मूलवासी को बदनाम कर रहे हैं कि हम खनिज पदार्थ का दुरुपयोग कर रहे हैं, भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

सांसद विजय हांसदा ने कहा तीर कमान कर लें तेजः अपने संबोधन में राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार और भाजपा ने झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भेज दिया. उनको पता था कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जन-जन तक पहुंच रहे हैं, इससे हमें नुकसान होगा. इसी को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा दिया. विजय हांसदा ने लोगों को आह्वान किया कि आप अपने तीर धनुष को तेज कर रखें क्योंकि आने वाला दिन संघर्ष का है. ऐसे पार्टी के लोग जो आपको गुमराह करने आएंगे आप उनका विरोध करें.

हेमलाल मुर्मू ने सिस्टम को निशाने पर लियाः वैसे तो कार्यक्रम में मौजूद झामुमो के सभी नेताओं ने थोड़ी-थोड़ी देर के लिए अपने बातें रखी. पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने पूरा सिस्टम को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का सारी ईकाई भाजपा के पक्ष में काम कर रही है. यही वजह है कि अपनी गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप इसे लेकर हाई कोर्ट ले जाएं.

सोरेन परिवार के नहीं रहने से मंच सरा सूनाः इस तरह से देखा जाए तो झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में सोरेन परिवार के कोई भी सदस्य नहीं पहुंचे तो निश्चित रूप से मंच पर सूनापन नजर आया. इस बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित अन्य नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम सभी सोरेन परिवार के ही सदस्य हैं और हेमंत सोरेन के विरुद्ध जो कारवाई हुई है वह पूरी तरह से गलत है.

इसे भी पढे़ं- कैबिनेट की बैठक के बाद दुमका रवाना हुए सीएम चंपई सोरेन, झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

इसे भी पढे़ं- दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, जेल का ताला टूटेगा-हेमंत सोरेन छूटेगा के लगाए नारे

इसे भी पढे़ं- झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, जामताड़ा में झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह, सैकड़ों कार्यकर्ता दुमका रवाना

Last Updated : Feb 3, 2024, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details