झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ये आखिर यह क्या हो रहा है! मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भाषण में हेमंत सोरेन, सीएम और मंत्रियों ने 27 बार से अधिक लिया नाम

Hemant Soren name in speech of CM and ministers in Hazaribag. चंपई सोरेन प्रदेश के नये मुखिया हैं. लेकिन हेमंत सोरेन के नाम का बोलबाला सीएम के हर कार्यक्रम में है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला हजारीबाग में अबुआ आवास योजना के कार्यक्रम में. जहां अन्य मंत्रियों के साथ साथ सीएम चंपई सोरेन के भाषण में कई हेमंत सोरेन का नाम लिया गया.

CM Champai Soren and ministers took name of Hemant Soren many times in their speeches in Hazaribag
हजारीबाग में कार्यक्रम के दौरान सीएम चंपई सोरेन और मंत्रियों ने अपने भाषण में कई हेमंत सोरेन का नाम लिया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 9:03 PM IST

मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भाषण में हेमंत सोरेन, ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

हजारीबागः इन दिनों झारखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है. रांची से लेकर दिल्ली तक जनप्रतिनिधि मंत्री बनने की होड़ में लगे हुए हैं. दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री हेमंत सोरेन को भूल नहीं पा रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्या झारखंड में हेमंत पार्ट 2 की सरकार चल रही है. इस बात को लेकर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है.

हजारीबाग में अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र बांटने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्र लेख और सत्यानंद भोक्ता सोमवार को यहां पहुंचे. लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इसके बाद सीएम के साथ साथ अन्य मंत्रियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने भाषण में 27 बार से अधिक हेमंत सोरेन का नाम लिया है, जो यह दर्शाता है कि हेमंत सोरेन को अब तक ये नई सरकार नहीं भूल पा रही है और हेमंत सोरेन ही सरकार की कमान संभाले हुए हैं.

सिर्फ झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का ये हाल नहीं है. कमोबेश हजारीबाग पहुंचे दो अन्य मंत्री बादल पत्र लेख और सत्यानंद भोक्ता भी हेमंत सोरेन का नाम मंच से दर्जनों बार लिया. पूरे भाषण पर गौर किया जाए तो मंत्री बादल पत्रलेख ने 11 बार तो सत्यानंद भोक्ता ने 9 बार हेमंत सोरेन का जिक्र अपने भाषण में किया है. हर एक योजना को धरातल पर उतरने को लेकर मंत्रियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विषय में लोगों को बताया.

हर कार्यक्रम में बार-बार हेमंत सोरेन का नाम जिक्र करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी राज्य कार्यकारिणी सदस्य बटेश्वर मेहता कहते हैं कि हेमंत सोरेन जेल में है और जो वर्तमान में मंत्री हैं वो डमी है. सरकार में भय का वातावरण है, इस कारण वो हर बात को लेकर हेमंत सोरेन का नाम लेते हैं. झारखंड के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी.

हेमंत सोरेन के नाम का जिक्र करने से क्या पार्टी को आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा यह बड़ा सवाल है. हेमंत सोरेन के नाम के डंका पूरे राज्य में बजाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खासी तैयारी भी की है. पिछले दिनों इसके लिए हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ झारखंड झुकेगा नहीं स्लोगन के साथ रांची में बैनर पोस्टर लगाए गये हैं. इसके अलावा आगामी दिनों में ऐसे सैकड़ों पोस्टर्स हजारीबाग के साथ साथ प्रदेश सभी जिलों में नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग को सीएम चंपई सोरेन की सौगातः लाभुकों को दिया अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, कहा- झारखंड में जल्द बनेगा डेयरी फार्म

इसे भी पढ़ें- चतरा में राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज, सीएम चंपई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया शुभारंभ

इसे भी पढ़ें- हेमंत है तो हिम्मत है के बाद झारखंड झुकेगा नहीं तक का सफर, चुनावी समर के लिए कितना कारगर होगा झामुमो का भावनात्मक नारा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details