भरतपुर:पहले कांग्रेस की सरकारें होती थीं, वो अपना-पराया देखती थीं. जहां उनकी पार्टी के लोग होते थे, वहां बजट देते थे. लेकिन हम प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम देश की 140 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह बात कही.
भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा बजट को लेकर निशाना (ETV Bharat Bharatpur) इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां कैलादेवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की. उन्होंने शहर के आरबीएम अस्पताल के नवीन भवन, किशोरी महल, शास्त्री पार्क, बस स्टैंड आदि जगह जाकर वहां हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही भविष्य में भरतपुर शहर में क्या-क्या विकास की संभावनाएं हैं, इस पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया.
पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैलादेवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना, की ये कामना
राजस्थान होगा अपराधमुक्त:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास वाली राजनीति करती है. इसीलिए हमारे सभी जनप्रतिनिधि प्रदेश के विकास के लिए जुटे हुए हैं. आने वाले समय में भरतपुर संभाग का किस तरह से बेहतर विकास हो, इस पर चर्चा की जाएगी. हमारा प्रदेश की जनता से वादा है कि राजस्थान अपराधमुक्त होगा. या तो यहां कोई अपराधी आएगा नहीं और यदि कोई आएगा तो यहां से जाएगा नहीं.
पढ़ें:मुख्यमंत्री ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम भजनलाल बोले-अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश
राइजिंग राजस्थान:उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राइजिंग राजस्थान भी होने वाला है. हमारा प्रयास है कि प्रदेश का कोई संभाग और जिला अछूता नहीं रहे. शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन हर क्षेत्र में कार्य हो, यही हमारा प्रयास है. भरतपुर में माइनिंग और सेंडस्टोन के क्षेत्र में भी बड़ी संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत भरतपुर संभाग के साथ ही पूरे राजस्थान के प्रत्येक संभाग, जिले, गांव ढाणी के लिए क्या हो सकता है उस पर चर्चा की जाएगी. हमने राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं में बजट दिया है.
पढ़ें:सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी, जो काम करेगा उसे मिलेगा प्रोत्साहन, नहीं करने वालों को कर देंगे राम-राम - CM Meeting in Johdpur
यहां किया निरीक्षण:मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवीन आरबीएम अस्पताल पहुंचे. यहां पर अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन के साथ चर्चा कर मरीजों की सुविधा के लिए भवन से संबंधित कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद लोहागढ़ किला स्थित किशोरी महल के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम शर्मा ने नई मण्डी कुम्हेर गेट से हीरादास प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्य, काली की बगीची से शास्त्री पार्क प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्य, एक्वेरियम व बायोलोजिकल पार्क, केवलादेव एवं शास्त्री पार्क के विकास कार्य और नवीन बस स्टेंड के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही शहर में सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन सीएफसीडी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. गिर्राज कैनाल आरएनएफसीएफडी भरतपुर के कार्यों, मास्टर ड्रेनेज परियोजना आदि की जानकारी दी.
इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामा विधायक नौक्षम चौधरी, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलक्टर डॉ अमित यादव, एसपी मृदुल कच्छावा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.