जोधपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस की नाव में छेद हो गया है, लेकिन नांव में छेद नहीं है, यह डबूता जहाज है. अब डूबते जहाज में कौन बैठेगा? मंगलवार को जोधपुर से उदयपुर से रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में तीसरी बार भाजपा 25 सीटें जीतेगी. इस बार सबसे ज्यादा अंतर से भाजपा की जीत होगी. देश में एनडीए की 400 पार सीटें आएंगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. क्लस्टर बैठक के बाद शर्मा ने होटल में नेताओं के साथ अलग बैठक कर उनसे फीडबैक भी लिया. इस दौरान पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे.
होली के बाद जसोल की एंट्री संभव :कांग्रेस नेता कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में घर वापसी लगभग तय हो गई है. गत दिनों उनकी गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात हुई थी. मंगलवार को वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिले. दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ बातें हुईं, जिसके बाद जसोल वापस निकल गए. भाजपा सूत्रों का कहना है कि जसोल होली के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनकी पत्नी के निधन के बाद परंपराओं के अनुसार पहला बड़ा त्योहार निकलने के बाद वे सार्वजनिक रूप से वापस सक्रिय होंगे.